Jiomart delivery jobs kaise milegi Jiomart को मार्किट में आये हुए पूरे एक साल हो चुके है और यह बहुत तेजी से grow भी हो रही है । jiomart का इस वक्त सिर्फ एक ही प्रतिद्वंदी है वो है Grofer अगर आप Grofer या jiomart दोनों में से किसी में भी delivery boy की job करना चाहते है तो आप एक दम सही जगह पर है हम आपको बताएंगे कि आप कैसे इन दोनों कंपनियों में job पा सकते है । हम आपको बता दे कि दोनों कंपनियों में लगने के लिए आपके पास bike होनी जरूरी है अगर आप ज्यादा पैसा कमाना चाहते है । अगर bike नही तो तो भी आप jiomart में तो लग ही सकते है । क्या आप भी jiomart delivery boy jobs की तलाश में है ? अगर हाँ तो मैं आपको बताता हूं कि आप किस प्रकार इस job को पा सकते है । जिओमार्ट डिलीवरी बॉय की जॉब पाने के लिए आपके पास पैन कार्ड, आधार कार्ड, बाइक,RC, ड्राइविंग लाईसेंस , होना बहुत ही जरूरी है । अगर आपके पास bike नही है तो फिक्र न करे आप जब भी काम कर सकते है । आप vender के पास काम कर सकते है आपको सिर्फ van में बैठ कर समान डिलीवर करना होगा।आपके साथ वैन ड्राइवर भी होगा जो आपके साथ जाए...
Comments
Post a Comment